शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां कांग्रेस को मजबूती देने के लिए कदम उठाने की बात कर रहे हैं वहीं पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां शुक्रवार को सत्तारुढ़ कांग्रेस के पांच विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. इनमें पूर्व डिप्टी सीएम रॉवेल लिंगदोह स्नियाभलांग धर, कॉमिंगोन यंबोन, प्रेस्टन तिनसांग और गुएतलांग धर शामिल हैं. इनके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी शुक्रवार को अपना इस्तीफा विधानसभा के मुख्य सचिव एंड्रयू सिमंस को सौंप दिया. गुरुवार को एक और कांग्रेस विधायक पीएन सेइम ने इस्तीफा दिया था. इन इस्तीफों के बाद कांग्रेस के पास 30 में से सिर्फ 24 विधायक रह गए हैं.
60 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सदस्यों का समर्थन जरूरी है. ऐसे में सरकार बनाए रखने के लिए कांग्रेस को निर्दलीय विधायकों पर नजर रखनी पड़ेगी. यहां 17 निर्दलीय विधायकों का कांग्रेस को समर्थन मिलता रहा है. कांग्रेस के जिन पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें से चार पहले कैबिनेट में शामिल थे जिन्हें मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अयोग्यता का आरोप लगाते हुए सरकार से बाहर कर दिया था. इसके बाद से ही उन्होंने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा था.
विधानसभा के प्रधान सचिव सिमंस ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘आठ विधायकों ने शुक्रवार को अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा. अध्यक्ष बाहर हैं और वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे.’ विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहिर मंडल को ईमेल के जरिए भेजा.
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायक अगले सप्ताह पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होंगे. यहां अगले साल छह मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और नगालैंड और त्रिपुरा के साथ चुनाव होने की उम्मीद है. इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री पर पर निरंकुशता का आरोप लगाया है. इन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीडी लपांग पर मुख्यमंत्री के इशारे पर चलने के आरोप लगाए. ये विधायक जिस एनपीपी में शामिल होने जा रहे हैं उसके पास वर्तमान में सिर्फ दो विधायक हैं.
राहुल गांधी बोले- हिमाचल प्रदेश में गुटबाजी के कारण हारे, तीन महीने में पार्टी में अनुशासन ला दूंगा
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…