Inkhabar logo
Google News
रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली कल, विपक्षी दलों के कई दिग्गज होंगे शामिल

रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेगा रैली कल, विपक्षी दलों के कई दिग्गज होंगे शामिल

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 31 मार्च को यानि कल, पहली बार विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली होने जा रही है। कल होने वाली विपक्षी गठबंधन की इस रैली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस की तरफ से इजाजत मिल गई है। इस रैली में विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने रैली की जानकरी देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को बचाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, इसके खिलाफ कल हम रामलीला मैदान में एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई सीनियर नेता शामिल होंगे।

चुनाव आयोग और पुलिस से मिली इजाजत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली के लिए चुनाव आयोग और पुलिस से अनुमति मिल गई है।

कौन-कौन होगा शामिल?

कल होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन, तिरुचि शिवा, फारूक अब्दुल्ला, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सीताराम येचुरी, डी राजा सहित गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे

यह भी पढ़े-

महागठबंधन ने किया सीटों का ऐलान, देखें कौन कितने सीट पर लड़ेगा

Tags

Arvind Kejriwalarvind kejriwal newsDelhi NewsINDI alliance LeadersINDIA Bloc RallyinkhabarRamlila MaidanRamlila Maidan Rallysunita kejriwalSunita Kejriwal Newsअरविंद केजरीवालसीएम अरविंद केजरीवालसीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी
विज्ञापन