Delhi में प्रदर्शन दे रहे पहलवानों और SAI अधिकारियों की मीटिंग खत्म, कल फिर होगी बैठक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय पहलवानों द्वारा प्रदर्शन दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मुख्य मांग कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कार्रवाई करना है। उनपर यौन शोषण का आरोप लगा है। कल फिर पहलवानों से होगी मुलाकात बता दें कि SAI ने आज धरना दे रहे […]

Advertisement
Delhi में प्रदर्शन दे रहे पहलवानों और SAI अधिकारियों की मीटिंग खत्म, कल फिर होगी बैठक

SAURABH CHATURVEDI

  • April 24, 2023 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय पहलवानों द्वारा प्रदर्शन दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मुख्य मांग कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कार्रवाई करना है। उनपर यौन शोषण का आरोप लगा है।

कल फिर पहलवानों से होगी मुलाकात

बता दें कि SAI ने आज धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में पहलवानों की समस्या को सुना गया। हालांकी अब ये महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो चुका है और कहा जा रहा है कि कल भी एसआईए धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात कर सकते हैं।

नामचीन हस्तियां दे रहे धरना

देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को पहलवानों ने एक बार फिर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से पीछे हटने वाले नहीं है। इस धरने में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ ही देश के कई नामचीन पहलवान शामिल हैं। इस बीच पहलवानों के प्रदर्शन पर WFI का बयान आया है।

Advertisement