नई दिल्लीः सीलिंग के बढ़ते विरोध के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए है, बैठक में व्यापारियों की समस्या का समाधान के लिए तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. उपराज्यपाल की घर हुई बैठक में डीडीए के अध्यक्ष भी शामिल हुए. जिसमें सीलिंग से व्यापारियों को राहत दिलाने का मसौदा तैयार हुआ है. माना जा रहा है कि दोपहर बाद राजधानी को सीलिंग से राहत दिलाने का एलान हो सकता है.
पहले प्रस्ताव में तय किया गया है कि इसके तहत एएफआर (फ्लोर एरिया रेशियो) बढ़ाकर 350 किया जाएगा तो वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत कन्वर्जन शुल्क 10 गुना घटाकर सिर्फ दोगुना कर दिया जाएगा. जबकि तीसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर कृषि गोदाम नियमित किए जाएंगे. इन तीनों प्रस्तावों पर जनता की आपत्तियां ली जाएंगी. जिसके बाद तीन दिन बाद फिर से बैठक किया जाएगा. जिसमें प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए डीडीए मास्टर प्लान-2012 में संशोधन किया जाएगा
शुक्रवार को बैठक में मंजूर हुए निर्णयों को अंतिम स्वीकृति के लिए शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. व्यापारियों को एएफआर को बढ़ाकर 300 से 350 तक किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में एक एएफआर की व्यवस्था भी लागू की जा सकती है. साथ ही कन्वर्जन चार्ज और उस पर लगी पैनाल्टी पर भी व्यापारियों को बड़ी राहत का फैसला भी लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सीलिंग से तबाह हो रहे हैं व्यापारी, LG, BJP और केंद्र चाहे तो 24 घंटे में बंद हो सकती है सीलिंग: अरविंद केजरीवाल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…