Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीलिंग पर एलजी-DDA की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर, दिल्ली के लाखों व्यापारियों को मिलेगी राहत

सीलिंग पर एलजी-DDA की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर, दिल्ली के लाखों व्यापारियों को मिलेगी राहत

दिल्ली में सीलिंग को लेकर उपराज्यपाल के निवास पर डीडीए की बैठक हुई. जिसमें व्यापारियों को समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी गहै. बैठक में तैयार मसौदे को अंतिम स्वीकृति के लिए शहरी आवास एवं विकास विकास मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.

Advertisement
Meeting LG and DDA on Sealing
  • February 2, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः सीलिंग के बढ़ते विरोध के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए है, बैठक में व्यापारियों की समस्या का समाधान के लिए तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. उपराज्यपाल की घर हुई बैठक में डीडीए के अध्यक्ष भी शामिल हुए. जिसमें सीलिंग से व्यापारियों को राहत दिलाने का मसौदा तैयार हुआ है. माना जा रहा है कि दोपहर बाद राजधानी को सीलिंग से राहत दिलाने का एलान हो सकता है.

पहले प्रस्ताव में तय किया गया है कि इसके तहत एएफआर (फ्लोर एरिया रेशियो) बढ़ाकर 350 किया जाएगा तो वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत कन्वर्जन शुल्क 10 गुना घटाकर सिर्फ दोगुना कर दिया जाएगा. जबकि तीसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर कृषि गोदाम नियमित किए जाएंगे. इन तीनों प्रस्तावों पर जनता की आपत्तियां ली जाएंगी. जिसके बाद तीन दिन बाद फिर से बैठक किया जाएगा. जिसमें प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. कहा जा रहा है कि दिल्ली को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए डीडीए मास्टर प्लान-2012 में संशोधन किया जाएगा

शुक्रवार को बैठक में मंजूर हुए निर्णयों को अंतिम स्वीकृति के लिए शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. व्यापारियों को एएफआर को बढ़ाकर 300 से 350 तक किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में एक एएफआर की व्यवस्था भी लागू की जा सकती है. साथ ही कन्वर्जन चार्ज और उस पर लगी पैनाल्टी पर भी व्यापारियों को बड़ी राहत का फैसला भी लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सीलिंग से तबाह हो रहे हैं व्यापारी, LG, BJP और केंद्र चाहे तो 24 घंटे में बंद हो सकती है सीलिंग: अरविंद केजरीवाल

दिल्लीः सीलिंग मामले में CM केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे BJP नेताओं ने लगाया मारपीट का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने दी शिकायत

 

 

Tags

Advertisement