पटना। लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। लेकिन बिहार में अब तक महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हो पाया है। इसका एक बड़ा कारण नए राजनीतिक समीकरणों को भी माना जा रहा है। आरजेडी आलाकमान अपने कुनबे को बढ़ाने तथा सीटों पर सामंजस्य के लिए लगातार बैठकें कर रहा है। बता दें कि मंगलवार शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यहां पप्पू यादव ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार, लालू यादव, तेजस्वी तथा पप्पू यादव के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति पर बात हुई। पप्पू यादव पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं। आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी तथा कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों को लेकर मंथन चल रहा है तथा आम सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच, बिहार में राजनीतिक समीकरण भी बदलने की संभावनाएं बढ़ी हैं। LJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली है। मंगलवार को पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक पारस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…