नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी मु्ख्यालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे है. इस बैठक में कुछ महीने बाद राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. नंवबर-दिसंबर में 5 राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजरोम में चुनाव होने वाला है. इन 5 राज्यों में बीजेपी की 2 राज्यों में सरकार है.
इस बैठक में विधानसभा चुनाव के अलावा राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों की भी चर्चा हुई. गुजरात में 3, बंगाल में 6 और गोवा में एक सीट पर राज्यसभा का चुनाव होना है. इन 10 सीटों पर 5 सीटों पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. 10 सीटों पर नामांकन दाखिल करने के आखिरी तारिख 10 जुलाई है. मीडिया इस बैठक में पटना में हुई विपक्ष दलों की बैठक पर भी चर्चा हुई.
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. राजस्थान में मौजूदा समय कांग्रेस की सरकार है. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में प्रभारी की जिम्मेदारी भूपेन्द्र यादव को सौंपी गई है और उनका साथ देने के लिए अश्वनी वैष्णव को सहप्रभारी बनाया गया है. मौजूदा समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान सीएम है. वहीं छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया गया है और मनसुख मंडाविया को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.मौजूदा समय में यहां पर कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल सीएम है. दक्षिणी राज्य तेलंगाना की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को दी गई है और इनका सहयोग करने के लिए सुनील बंसल को सहप्रभारी बनाया गया है.
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…
मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार…
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के…
बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के…
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है और काउंसिल…