Advertisement

Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत

लखनऊ: मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक मकान में शॉर्ट सर्किट से चार्जिंग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट हुआ है। वहीं, तेज धमाके के साथ कमरे में आग लग गई। आग में झुलसने के कारण चार बच्चों की जान चली गई , जबकि पति-पत्नी की हालत नाजुक है। जानें पूरा मामला मेरठ में मोदीपुरम […]

Advertisement
Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत
  • March 24, 2024 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक मकान में शॉर्ट सर्किट से चार्जिंग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट हुआ है। वहीं, तेज धमाके के साथ कमरे में आग लग गई। आग में झुलसने के कारण चार बच्चों की जान चली गई , जबकि पति-पत्नी की हालत नाजुक है।

जानें पूरा मामला

मेरठ में मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में रेंट के मकान में रह रहे मजदूर के घर में शॉर्ट सर्किट हुई। जिस वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो गया और कमरे में आग लग गई। वहीं कमरे में मौजूद चार बच्चे बुरी तरह जल गए। हालांकि बच्चों को बचाने के लिए मौके पर दंपती पहुंचे, जो बूरी तरह से झुलस गए। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर कड़ी मशक्क्त करने के बाद काबू पाया गया। पुलिस ने सभी पीड़ित को पहले निजी हॉस्पिटल और बाद में मेडिकल में एडमिट कराया, जहां उन बच्चों के इलाज के दौरान जान गई । वहीं दंपती की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि आज होली का त्योहार है। वहीं होली के मौके पर 24 घंटे के अंदर चारों बच्चे दुनिया को अलविदा कह गए। ऐसे में घर से लेकर आसपास के एरिया में मातम छाया हुआ है। वहीं बच्चों की मां गंभीर हालत में है जिसे दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि पिता की भी हालत गंभीर बनी हुई है। वह मेडिकल में एडमिट है।

बच्चों के पिता करते थे मजदूरी

मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी (41) पेशे से मजदूर है। पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता है। बताया जा रहा कि शनिवार शाम बच्चे अपने कमरे में खेल रहे थे। कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए पड़ें थे और बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ। जिस कारण तारों में आग लगी और मौके पर ही मोबाइल ब्लास्ट हुआ। देखते ही देखते रूम में आग लग गई। जिस कारण सभी मौजूद बच्चें आग में झुलस कर जल गए। इलाज के दौरान इन बच्चों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें-

Holi 2024: होली में अकेले बैठकर बोर होने की जगह जा सकते हैं उत्तराखंड की इस नायाब जगह की सैर पर

Advertisement