Meerut Lok Sabha Elections Results 2019: मेरठ लोकसभा सीट पर 2019 में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल जीते, बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब हारे

Meerut Lok Sabha Constituency Election 2019: देश के में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर हुए कड़े चुनावी मुकाबले में भाजपा के नेता राजेंद्र अग्रवाल ने जीत प्राप्त की है. बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल ने 4 हजार 729 वोटों के अतंर से बसपा के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब को धूल चटा दी है. वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट हरेंद्र अग्रवाल को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी राजेंद्र अग्रवाल ने बाजी मारी थी.

Advertisement
Meerut Lok Sabha Elections Results 2019: मेरठ लोकसभा सीट पर 2019 में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल जीते, बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब हारे

Aanchal Pandey

  • January 10, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. Meerut Lok Sabha Constituency Election 2019: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर हुए लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. मेरठ लोकसभा सीट पर हुए चुनावी दंगल में बीजेपी नेता राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद याकूब को 4 हजार 729 वोटों के अंतर से परास्त कर दिया है. इस आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र अग्रवाल ने 5 लाख 86 हजार 184 वोट प्राप्त कर अपना सत्ता की कमान को कायम रखा. दूसरी ओर बसपा नेता हाजी मोहम्मद याकूब को 5 लाख 81 हजार 455 वोटों से सब्र करना पड़ा. इसके अलावा कांग्रेस के कैंडिडेट हरेंद्र अग्रवाल के खाते में इस चुनाव में 35 हजार 479 वोट ही गए. वहीं अगर प्रतिशत के आधार मेरठ लोकसभा सीट के चुनावी नतीजे पर गौर किया जाए तो उसमें भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल को सबसे ज्यादा 48.19 प्रतिशत वोट मिले. तो वहीं बसपा के नेता हाजी मोहम्मद याकूब को 47.8 फीसदी वोट ही हासिल हो सके. इसके साथ ही कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल को 2.83 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हो सके.

आपको बता दे कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान मेरठ लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 64 हजार 388 थी. जिसके लिए इस लोकसभा सीट पर 13 चुनावी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. जिनमें से बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने 5 लाख 32 हजार 981 वोट पाकर भाजपा को विजयी बनाया. तो दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद शाहिद अखलाक ने दूसरे पायदान पर रहते हुए 3 लाख 655 वोट हासिल किए. इसके साथ ही मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शाहिद मंजूर को 2 लाख 11 हजार 759 वोट मिले. इसके अलावा कांग्रेस की प्रत्याशी नग़मा के खाते में 42 हजार 911 वोट गये.

मेरठ लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम-

Uttar Pradesh-Meerut
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 HAJI MOHAMMAD YAQOOB Bahujan Samaj Party 580597 858 581455 47.8
2 RAJENDRA AGARWAL Bharatiya Janata Party 582976 3208 586184 48.19
3 HARENDRA AGARWAL Indian National Congress 34301 178 34479 2.83
4 AFZAL Bahujan Maha Party 877 5 882 0.07
5 ARTI AGARWAL Shivsena 946 11 957 0.08
6 KIRAN R. C. JATAV Kartavya Rashtriya Party 500 12 512 0.04
7 DHARMENDRA Bhartiya Janta Dal 479 10 489 0.04
8 NASIR ALI KHAN Pragatishil Samajwadi Party (Lohia) 918 3 921 0.08
9 RAJESH GIRI Sarvodaya Bharat Party 976 2 978 0.08
10 SHRAVAN KUMAR AGARWAL Independent 1022 3 1025 0.08
11 SAHANSAR PAL SINGH Independent 2213 2 2215 0.18
12 NOTA None of the Above 6271 45 6316 0.52
Total   1212076 4337 1216413

वहीं अगर मेरठ लोकसभा सीट पर प्रतिशत के आधार पर वोटिंग का हिसाब देखा जाये तो भाजपा को सबसे ज्यादा 47.86 प्रतिशत वोटों की प्राप्ती हुई. तो वहीं बसपा को 27 फीसदी वोट और सपा को 19.01 प्रतिशत वोट मिले. इसके अलावा कांग्रेस को 3.85 फीसदी ही वोट मिल पाये.  बता दे मोदी लहर का जलवा यहां भी कायम रहा था. 

TMC MP Saumitra Khan Joins BJP: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, टीएमसी के दो सांसदों ने छोड़ी पार्टी, सौमित्र खान बीजेपी में शामिल

Mathura Lok Sabha Election 2014 Winner: मथुरा लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी की हेमा मालिनी ने आरएलडी के जयंत चौधरी के अलावा बसपा और सपा को हराया था

Tags

Advertisement