Advertisement

मीना, शकीला और गजेंद्र… वो तीन धुरंधर जिनके सामने फेल हुई AAP, BJP और कांग्रेस

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर अब सबकुछ साफ़ हो चुका है. जहां पहली बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एमसीडी की कमान संभालने का मौका मिलेगा. AAP ने 134 सीटों पर बढ़त बनाकर जीत दर्ज़ की वहीं भाजपा को 104 सीट हासिल हुईं और कांग्रेस को केवल 9 सीटों के साथ […]

Advertisement
मीना, शकीला और गजेंद्र… वो तीन धुरंधर जिनके सामने फेल हुई AAP, BJP और कांग्रेस
  • December 7, 2022 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर अब सबकुछ साफ़ हो चुका है. जहां पहली बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एमसीडी की कमान संभालने का मौका मिलेगा. AAP ने 134 सीटों पर बढ़त बनाकर जीत दर्ज़ की वहीं भाजपा को 104 सीट हासिल हुईं और कांग्रेस को केवल 9 सीटों के साथ संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि इस दौरान केवल इन तीन पार्टियों की गूंज नहीं सुनाई दी. इस बीच तीन नाम ऐसे भी थे जिन्होंने अपने दम पर एमसीडी चुनावों में जीत हासिल की है.

निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत

मुंडका, ईसापुर और सीलमपुर इन एमसीडी चुनावों में ऐसे तीन इलाके रहे जहां से निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई. बात करें सीलमपुर सीट की तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है.वहीं मुंडका से गजेंद्र सिंह दराल ने जीत हासिल की. तीसरी सीट ईसापुर रही जिसपर निर्दलीय उम्मीदवार मीना देवी जीती हैं.

 

सीलमपुर

सबसे पहले बात करते हैं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर वार्ड की जो एक मुस्लिम बहुल इलाका है. इस सीट से कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे. बता दें, सीलमपुर सीट महिला उम्मीदवार के लिए रिजर्व थी यहां से पहले भी शकीला बेगम पार्षद रही हैं. बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता था. लेकिन इस बार उन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. शकीला बेगम पहले भी दो बार पार्षद रह चुकी हैं जिनके पति हाजी अफजाल पहले बहुजन समाज पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी में रहे थे. ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह के साथ उन्होंने इस बार रिकॉर्ड बना दिया.

ईसापुर से निर्दलीय जीतीं मीना देवी

एमसीडी में महिला वार्ड के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 126 ईसापुर की बात करें तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार मीना देवी ने जीत हासिल की है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले और नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र और दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से यह सीट आती है.

मुंडका से गजेंद्र ने सभी दलों को किया परास्त

दिल्ली के वार्ड नंबर 35 मुंडका से भी निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. इस सीट से गजेंद्र सिंह दराल जीते हैं. यह सीट एमसीडी में जनरल वार्ड के लिए आरक्षित रखी गई थी. यह उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले और मुंडका विधानसभा क्षेत्र और दिल्ली के उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement