Advertisement

मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस

मेदांता अस्पताल: गुरूग्राम। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का आज गुरूग्राम के मेदांता अस्तपताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। सबसे खास बात यह है कि नेता जी का निधन उसी अस्पताल में हुआ है, जहां पर 93 दिन […]

Advertisement
मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस
  • October 10, 2022 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मेदांता अस्पताल:

गुरूग्राम। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का आज गुरूग्राम के मेदांता अस्तपताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। सबसे खास बात यह है कि नेता जी का निधन उसी अस्पताल में हुआ है, जहां पर 93 दिन पहले उनकी पत्नी साधाना गुप्ता ने आखिरी सांस ली थी।

मुलायम की दूसरी पत्नी थी

बता दें कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी। उनकी पहली पत्नी मालती यादव का साल 2003 में निधन हो गया था। पहली पत्नी से अखिलेश और दूसरी पत्नी से प्रतीक के रूप में मुलायम के दो पुत्र हैं। पहली पत्नी के निधन के कुछ दिन बाद ही उन्होने 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था।

अस्पताल में हुई थी मुलाकात

बताया जाता है कि जब मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी बीमार थी, उस दौरान नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं साधना गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई थी। साधना ने मुलायम की मां का लखनऊ के एक नर्सिंग होम और सैफई के मेडिकल कॉलेज में काफी ख्याल रखा था।

मुलायम की मां की जान बचाई

एक दिन जब अस्पताल में नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगा रही थी, तभी वहां मौजूद साधना गुप्ता ने उसे रोक दिया था, जिससे मुलायम की मां के प्राण बच गए थे। कहा जाता है कि उसी घटना से मुलायम और साधना गुप्ता करीब आए थे।

इटावा की रहने वाली थी साधना

बता दें कि साधना गुप्ता इटावा जिले के बिधुना तहसील की रहने वाली थी। उनकी पहली शादी 4 जुलाई 1986 को फर्रूखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी। इसके बाद 7 जुलाई 1987 को यह दंपति एक बेटे का माता-पिता बना था। इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए, साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है।

बीजेपी में शामिल हुई दूसरी बहू

गौरतलब है कि साल 2003 में मुलायम ने अखिलेश की मां मालती देवी के निधन के बाद साधना गुप्ता को पत्नी का दर्जा दिया था। साधना के बेटे प्रतीक इस वक्त राजनीति से दूर हैं, लेकिन उनकी पत्नी राजनीति में काफी सक्रिय है। अपर्णा बिष्ट यादव ने 2017 में सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी। इसके बाद फिर उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement