नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में मेगा पीटीएम पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. शिक्षा मंत्री आतिशी का कहना है कि MCD के स्कूलों में दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल अपनाया जा रहा है.
राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार शासन काल के दौरान दिल्ली की शिक्षा और स्कूलों का विकास कर उन्हें विश्वस्तरीय बनाने की कोशिश करते, हैं. वर्तमान में दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे पूर्व दिल्ली के बच्चों को न ही अच्छी शिक्षा मिल पा रही थी और ना ही अच्छी व्यवस्था. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव लाया गाया है. वर्त्तमान में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसी कारणवश दिल्ली सरकार द्वारा इस शिक्षा मॉडल को MCD में भी अपनाया जाएगा. इस मॉडल को एमसीडी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लागू किया जाएगा.
मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा ही शिक्षा को महत्वता देती है. उनके मुताबिक दिल्ली सरकार की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बेहतरीन और विश्वस्तरीय माहौल की शिक्षा मिल सके. आतिशी ने कहा- MCD में आये हुए थोड़ा समय होने के बावजूद सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है.
शिक्षा मंत्री का कहना है कि जिस प्रकार दिल्ली सरकार के स्कूलों से शिक्षकों को प्रशिक्षण के उद्देश्य से देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भेजा गया, ठीक उसी प्रकार MCD स्कूलों के शिक्षकों को भी भेजा जाएगा. स्कूल के प्रधानाचार्य को भी IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मंत्री का कहना है कि आने वाले समय में स्कूलों को इससे बेहतरीन बनाया जाएगा, विद्यार्थियों के दाखिले के लिए लम्बी कतार लगा करेगी.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…