Advertisement

MCD मेयर चुनाव: ‘AAP पार्षदों की हत्या करना चाहती है बीजेपी’- संजय सिंह का बड़ा आरोप

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हंगामा जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम सदन में आज बीजेपी का खूनी खेल चल रहा है। बीजेपी सांसदों की मौजूदगी में आम […]

Advertisement
MCD मेयर चुनाव: ‘AAP पार्षदों की हत्या करना चाहती है बीजेपी’- संजय सिंह का बड़ा आरोप
  • January 6, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हंगामा जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम सदन में आज बीजेपी का खूनी खेल चल रहा है। बीजेपी सांसदों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की हत्या करना चाहती है। बीजेपी ने AAP पार्षद पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया है। एलजी ने बीजेपी के कहने पर कांग्रेस की नाजिया को हज कमेटी का चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है।

बीजेपी कांग्रेस में डील हुई है?

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस में एक डील हुई है। आप के प्रवक्ता ने दावा किया कि डील के तहत ही कांग्रेस पार्टी आज के चुनाव से बाहर रहेगी।

मनीष सिसोदिया ने ये कहा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे पर कहा कि अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो। चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति की, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति की और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाकर कितना गिरोगे? अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए करवा रहे हैं।

किस बात को लेकर हुआ हंगामा?

बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था। लेकिन चुनाव से पहले हंगामा हो गया। सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ये हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत पार्षदों को चुने हुए पार्षदों से पहले क्यों शपथ दिलाई गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement