नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इस कड़ी में अब दिल्ली में राजनीतिक हलचल मच गई है। आज यानी 20 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ का उद्घाटन किया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप का कहना है कि बीजेपी को अब 17 साल बाद दिल्ली का कूड़ा याद आया है।
आपको बता दें, दिल्ली के तुगलकाबाद में जिस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अमित शाह ने उद्घाटन किया। वहां कूड़े से बिजली और खाद बनाया जाएगा। हालांकि, ‘आप’ इसे लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े कर रही रही है। आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि फर्जी उद्घाटनों से कुछ नहीं होगा, आपको हम दिखाएंगे बीजेपी ने कैसे तीन कूड़े के पहाड़ बनाए है।
दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली को कूड़े का ढेर बनाने के बाद बीजेपी को 17 साल बाद कूड़ा याद आया है। गृह मंत्री जी चुनाव के समय फर्जी उद्घाटनों से कुछ नहीं होने वाला है, कल आपको हम दिखाएंगे बीजेपी ने कैसे 3 कूड़े के पहाड़ बनाए और अब 16 पहाड़ बनाने की तैयारी में है। गृह मंत्री जी, आप जरूर आना, कल सुबह आपका इंतजार रहेगा। ”
आपको बता दें, इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में कूड़े से बिजली बनाई जाने वाली है। इसी के साथ प्लांट में कूड़े से खाद बनाने का काम भी होने वाला है। बताया गया है कि इसमें रोजाना 2 हजार मीट्रिक टन तक के कूड़े को ट्रीट किया जा सकता है। वहीं प्लांट से 25 मेगावाट बिजली भी उत्पन्न की जा सकती है।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खींचतान चल रही है। वहीं, अब एमसीडी चुनाव के लिए रास्ता साफ़ हो गया है। दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, इसका कारण है कि मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को नागरिक निकाय के वार्डों के पुनर्निर्धारण पर परिसीमन समिति की आखिरी रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है। बता दें, दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई है, ये पहले 272 हुआ करती थी।
दिल्ली नगर निगम में अब 42 वार्डों को अनुसूचित जाति यानी SC के लिए आरक्षित रखा गया है, जिसके तहत अब राज्य चुनाव आयोग महिलाओं और अनुसूचित जातियों के लिए चिन्हित सीटों से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…