MCD Election: अमानतुल्लाह और ताहिर हुसैन के इलाके से AAP का सूपड़ा साफ़, जानें दंगे प्रभावित क्षेत्रों का हाल

नई दिल्ली : भले ही दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन कई सीटों पर वह पिछड़ी नज़र आई. आम आदमी पार्टी का मुस्लिम चेहरा अमानतुल्लाह खान और दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का इलाका इस बार AAP के हाथों से निकल गया. सीएए-एनआरसी आंदोलन प्रभावित इलाके […]

Advertisement
MCD Election: अमानतुल्लाह और ताहिर हुसैन के इलाके से AAP का सूपड़ा साफ़, जानें दंगे प्रभावित क्षेत्रों का हाल

Riya Kumari

  • December 7, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भले ही दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन कई सीटों पर वह पिछड़ी नज़र आई. आम आदमी पार्टी का मुस्लिम चेहरा अमानतुल्लाह खान और दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का इलाका इस बार AAP के हाथों से निकल गया. सीएए-एनआरसी आंदोलन प्रभावित इलाके में भी आम आदमी पार्टी को मुस्लिमों ने नकार दिया। केवल पुरानी दिल्ली के इलाके के मुस्लिमों ने ही आम आदमी पार्टी को मत दिया है. जिस कारण पार्टी जामा मस्जिद और बल्लीमरान से सीट हासिल कर चुकी है.

 

अमानतुल्लाह का इलाका

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी का मुस्लिम चेहरा अमानतुल्लाह खान की ओखला विधानसभा सीट के अंदर पांच पार्षद सीटें आती है. इन सीटों में मदनपुर खादर ईस्ट, मदनपुर खादर वेस्ट, सरिता विहार, अबुल फजल एनक्लेव और जाकिर नगर वार्ड शामिल हैं. पूरी तरह से आप इन सीटों पर काबिज थी. लेकिन अब इन सीटों से उसका सफाया हो गया है. इन पांचों में से दो वार्डों में कांग्रेस और दो बीजेपी के खाते में आई है. केवल एक सीट पर ही आम आदमी पार्टी जीत दर्ज़ कर पाई है.

सीटों पर इन प्रत्याशियों की जीत

मदनपुर खादर वेस्ट – बीजेपी के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी
सरीता विहार – भाजपा से नीतू मनीष

अबुफजल वार्ड – कांग्रेस की अरीबा खान
जाकिर नगर – कांग्रेस की नाजिया दानिश

मदनपुर खादर ईस्ट वार्ड – AAP के प्रवीण कुमार

 

ताहिर हुसैन के इलाके में हारी AAP

पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन इस समय जेल की हवा खा रहे हैं. उन्हीं की नेहरू विहार वार्ड नंबर 244 पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. बता दें, आज चुनाव परिणामों में नेहरू विहार सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मो. अलीम और बीजेपी प्रत्याशी अरुण सिंह भाटी के बीच कांटे की टक्कर रही. हालांकि इस सीट से आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. आम आदमी पार्टी एक वोट बैंक इस सीट से पूरी तरह से खत्म हो गया. जिसका एक कारण दिल्ली दंगों के दौरान केजरीवाल की ख़ामोशी थी.

नतीजे

मुस्लिम बहुल सीलमपुर वार्ड – निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला जीती हैं जिन्होंने कांग्रेस की मुमताज को मात दी है. सीलमपुर इलाके की चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शागुफ्ता चौधरी ने आम आदमी पार्टी की आसामा बेगम को मात दी है.

मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 – कांग्रेस की सबीला बेगम
बृजपुरी वार्ड नंबर 245 – कांग्रेस की नाजिया खातून
घोंडा पार्षद सीट – बीजेपी की प्रीति गुप्ता
मौजपुर वार्ड – बीजेपी प्रत्याशी अनिल गौड़
यमुना विहार वार्ड – बीजेपी के प्रमोद गुप्ता
इसी तरह कर्दमपुरी, करावलनगर और दयालपुर वार्ड में बीजेपी ने जीत हासिल की है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement