नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक […]
नई दिल्ली: दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक रूप से हमला किया. इस दौरान आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय पर भी हमला किया गया है. अब इस पूरे बवाल के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का बयान सामने आ गया है. उन्होंने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
What behaviour is this? This is shameful and condemnable. The country is seeing this. BJP should accept their defeat. I request BJP to stop their goondaism. Those who have attacked the Mayor will be sent behind bars: AAP leader Atishi on ruckus in Civic Centre
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सदन में हुए हंगामे के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘यह कैसा व्यवहार है? यह शर्मनाक और निंदनीय है। देश यह देख रहा है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी गुंडागर्दी बंद करे.’ आगे उन्होंने महिला मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘मेयर पर हमला करने वालों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे’ आतिशी आगे कहती हैं, ‘आज सिविक सेंटर में भाजपा ने गुंडागर्दी दिखाई। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा था। जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा को एहसास हुआ कि वे हार रहे हैं और उन्होंने हंगामा किया। भाजपा के पुरुष सदस्य द्वारा महापौर पर हमला किया गया और शारीरिक रूप से हमला किया गया है.’
बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं.
ये पहली बार नहीं है जब भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में मारपीट देखी गई. इससे पहले भी एमसीडी में बीजेपी का प्रदर्शन दिखाई दिया था हालांकि इस तरह का आक्रामक रूप पहली बार दिखाई दे रहा है. बीजेपी ने पार्षद ‘मेयर तेरी तनशाही नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए थी लेकिन इस तरह का आक्रामक अंदाज़ पहले नहीं दिखाई दिया गया था. जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें पार्षद बेहद आक्रामक व्यवहार कर रहे हैं.