लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इस दौरान मायावती ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या वो राजनीति […]
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इस दौरान मायावती ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या वो राजनीति से संन्यास लेने जा रही हैं?
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. इसके बाद से ही ये कयास लगना शुरू हो गया था कि मायावती अब राजनीति से संन्यास ले लेंगी. इस सवाल का जवाब देते हुए आज मायावती ने कहा कि पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था. जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास ले सकती हूं. मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है.
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाल ही में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर जिस प्रकार से सपा मुखिया ने हमारी पार्टी लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बहुजन समाज के लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. मायावती ने आगे कहा कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने पर साथ वाली पार्टी को ही फायदा होता है, हमें नहीं. इसलिए बीएसपी अब अकेले चुनाव लड़ेगी.
मायावती बड़ी नेता, उनका सम्मान करना चाहिए… सपा नेताओं को अखिलेश यादव की नसीहत