यूनिफॉर्म सिविल कोड: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा है। इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है। मायावती ने […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा है। इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी और अन्य राज्यों में भी रोजगार और विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं, किन्तु गुजरात में इसको चुनावी मुद्दा बनाने से इस आमचर्चा को बल मिलता है कि वहां पर बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है।
मायावती ने आगे कहा कि केन्द्र ने अभी हाल में स्वंय देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यूनिफार्म सिविल कोड के मामले पर कोई निर्णय अभी न किया जाए क्योंकि इसे वह 22वें लॉ कमीशन को सौंपेगी, तो फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित है व झुक रही है।
बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात श्रोतों से प्राप्त अकूत धन का इस्तेमाल कितना उचित? ताजा आंकड़े बताते हैं कि गुजरात व हिमाचल विधानसभा आमचुनाव से पहले चुनावी बाण्ड की गुप्त फण्डिंग की मार्फत 545 करोड़ रुपये के चन्दे दिए गए हैं। यह धन कहां जा रहा है?
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव