September 8, 2024
  • होम
  • तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या पर भड़कीं मायावती, बोलीं- स्टालिन सरकार को…

तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या पर भड़कीं मायावती, बोलीं- स्टालिन सरकार को…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 6, 2024, 10:43 am IST

चेन्नई/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की गुरुवार को राजधानी चेन्नई में हत्या कर दी गई. 6 गुंडों ने पेरंबूर इलाके के सदायप्पन स्ट्रीट में स्थित आर्मस्ट्रांग के घर के सामने उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आर्मस्ट्रांग यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती के काफी खास थे. इस बीच हत्याकांड पर मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीएसपी सुप्रीमो ने तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या को निंदनीय बताया है.

मायावती ने क्या कहा?

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘तमिलनाडु राज्य बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई स्थित घर के बाहर जघन्य हत्या बेहद निंदनीय और निंदनीय है. वह पेशे से एक वकील के रूप में जाने जाते थे. राज्य में मजबूत दलित आवाज. राज्य सरकार को दोषियों को दंडित करना चाहिए.’

चेन्नई पुलिस ने ये कहा

वहीं, चेन्नई पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आर्मस्ट्रॉन्ग शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. इस दौरान वहां पर दो बाइक से छह लोग आए और उन्होंने आर्मस्ट्रॉन्ग पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आर्मस्ट्रॉन्ग को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-

मायावती के खास नेता की तमिलनाडु में हत्या, गुंडों ने सरेआम घेरकर मार डाला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन