मायावती ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर भाजपा को दी नसीहत- निष्कासित नहीं जेल भेजना चाहिए

लखनऊ।  बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कुछ दिन पहले में एक न्यूज़ चेनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद से देश और विदेश में विरोध जताया गया. जिसके बाद रविवार शाम को भाजपा ने सज्ञान लेते हुए पार्टी से नूपुर को 6 साल के लिए निष्कासित […]

Advertisement
मायावती ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर भाजपा को दी नसीहत- निष्कासित नहीं जेल भेजना चाहिए

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 6, 2022 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ।  बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कुछ दिन पहले में एक न्यूज़ चेनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद से देश और विदेश में विरोध जताया गया. जिसके बाद रविवार शाम को भाजपा ने सज्ञान लेते हुए पार्टी से नूपुर को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस संज्ञान पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने भाजपा को नसीहत दी है. मायावती ने ट्विटर पर लिखाते हुए कहा कि केवल निष्कासित करने से काम नहीं चलेगा, भाजपा को अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए.

मायावती ने किया ट्विट

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीजेपी को नसीहत देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘देश में सभी धर्मों का सम्मान करना जरूरी है. किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए. केवल उनको निष्कासित व पार्टी से बाहर निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भजेना चाहिए.

कानपुर हिंसा को लेकर कही ये बात

बता दें कि मायावती अपने एक अन्य ट्वीट पर लिखा कि, ‘इतना ही नहीं बल्कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है, साथ ही इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाइयों में निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाए, बीएसपी की ये भी मांग करती है.’

 नूपुर शर्मा ने क्या विवादित बयान दिया था

टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगा दिया गया.

नूपुर 6 साल के लिए निष्कासित

बता दें कि नुपूर की विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी की भी काफी किरकरी हुई. हालांकि नूपुर ने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उस बयान के बाद से ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement