राजस्थान में दलित युवती से गैंगरेप मामले पर भड़कीं मायावती, गहलोत सरकार पर बोला हमला

जयपुर। राजस्थान के करौली से गुरुवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी. जहां एक 19 साल की दलित युवती का गैंगरेप कर दरिंदों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद लड़की की पहचान छुपाने के लिए मुंह पर एसिड डाल कर शव को कुएं में डाल दिया. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. यह वारदात नादौती क्षेत्र के मोहनपुरा की है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अपराधियों की खोज बिन शुरू कर दी है.

इंसाफ के लिए धरने पर बैठे BJP सांसद

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल बन गया. स्थानीय सांसद करोड़ी लाल मीणा ग्रामीणों के साथ मिलकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि पुलिस जब तक अपराधियों को पकड़ नहीं लेती, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. इसके साथ ही करोड़ी लाल मीणा ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की.

मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा

यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दलित लड़की की हत्या का मामला अति दुखद है और राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के साथ भाजपा को भी निशाने पर लिया और कहा कि इन जैसी पार्टियों से पिछड़े, दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं का जा सकती है. मायावती ने आगे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना के बाद नादौती थाना इंचार्ज बाबूलाल ने बताया कि यह दलित युवती टोडाभीम क्षेत्र की रहने वाली थी. वो बुधवार से ही लापता थी और शव को कुएं से गुरुवार को बरामद किया गया. वहीं इस मामले में परिजनों का कहना है कि लड़की का पहले अपहरण कर किया गया था उसके बाद उसको रेप कर मार दिया गया. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

भरतपुर में भी हुई थी दुष्कर्म की घटना

बता दें कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 11 जुलाई को राजस्थान के ही भरतपुर में एक 41 वर्षीय दलित महिला का 2 भाइयों ने रेप कर दिया था. यह महिला दूसरों के घर जा कर साफ सफाई का काम किया करती थी. 2 भाइयों ने घर दिखाने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

तीन महीने के बाद दिल्ली आई यूपी की पूर्व सीएम मायावती, चुनाव की तैयारियों पर करेंगी बैठक

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं आर अश्विन, जानें कहां-कहां से करते मोटी कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…

16 minutes ago

दूल्हे ने दहेज लेने से किया मना, पिता ने खुशी में बच्चों को दी ये भेंट

तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…

27 minutes ago

पोको ने लॉन्च किए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G और Poco C75, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…

45 minutes ago

इन 5 अनाज को सर्दियों में करें अपनी डाइट में शामिल, शरीर को गर्म रहने में मिलेगी मदद और कई फायदे

सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…

50 minutes ago

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो आज ही अपना ले ये खास नियम, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…

56 minutes ago