लखनऊ। UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। साथ ही साथ पार्टी ने लखनऊ पूर्वी सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने आलोक कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट से बसपा ने नरेंद्र पांडे को टिकट दिया है। साथ ही पार्टी ने आजमगढ़ से दूसरी बार प्रत्याशी बदला है।
बता दें कि बसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। पहले यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर फिर सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया था और अब मशहूद अहमद प्रत्याशी होंगे। बहुजन समाज पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ और आजमगढ़ से मशहूद अहमद को उम्मीदवार बनाया है।
इस सीट से भाजपा ने दिनेशलाल यादव निरहुआ को फिर से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा ने यहां से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।
इससे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा ने उम्मीदवार गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया था। बसपा ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया। बता दें कि पार्टी ने गुलशन देव शाक्य को नामांकन करने से रोक दिया था।
Lok Sabha Election: अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार, ये है वजह
Weather Updates: इन राज्यों में चिलचिलाती गर्मी के साथ सताएगी लू, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…