Mayawati BSP to Contest Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी मायावती की बसपा

Mayawati BSP to Contest Rajasthan Assembly Election: मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव मेें 200 विधानसभाओं से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राज्य में पार्टी के उपाध्यक्ष डुंगाराम गदर ने कहा है कि हमारी तैयारी जोर पर है.

Advertisement
Mayawati BSP to Contest Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी मायावती की बसपा

Aanchal Pandey

  • October 17, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. 7 दिसंबर को राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ने अहम घोषणा की है. बसपा ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. बसपा ने 2013 के विधानसभा चुनावों में 3.37 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करके तीन सीटें जीतीं थीं जबकि 2008 के बसपा ने चुनावों में 7.60 फीसदी के साथ छह सीटें जीती थीं. राज्य में पार्टी के उपाध्यक्ष डुंगाराम गदर ने कहा कि हमारी तैयारी जोर पर है और हम सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने बताया कि टिकट जल्दी फाइनल किए जाएंगे और बीएसपी प्रमुख मायावती राज्य में रैलियों का आयोजन करेंगी. राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 195 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था. एक अन्य बसपा नेता भगवान सिंह ने कहा कि हम 2018 के चुनावों में खुद में सुधार लाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों से नाखुश हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है और कांग्रेस को कांग्रेस से लोगों को कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियों का आयोजन करेंगे. पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, ढोलपुर, कराउली, सवाइमादोपुर, अलवर और हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर जैसे उत्तरी हिस्सों में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति (एससी ) आबादी पार्टी का वोट बैंक है. बता दें कि राज्य में, कुल 200 सीटों में से 34 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति सीटें हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बारे में मायावती की हालिया घोषणा पर उन्होंने कहा कि बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

लखनऊ के जिस सरकारी बंगले को स्मारक बनाना चाहती थीं BSP चीफ मायावती, वह अब शिवपाल यादव का

बुलंदशहर से बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम का घर में मिला शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

Tags

Advertisement