Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: योगी आदित्यनाथ ने कहा था- गुंडें यूपी छोड़ें तो बसपा नेता का बेटा आशीष पांडे पिस्तौल लहराने दिल्ली पहुंचा

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: योगी आदित्यनाथ ने कहा था- गुंडें यूपी छोड़ें तो बसपा नेता का बेटा आशीष पांडे पिस्तौल लहराने दिल्ली पहुंचा

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: होटल हयात के बाहर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को डराते धमकाते वायरल हुए वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. कोई इसे पैसे का नशा तो कोई नेताओं की गुण्डागर्दी बता रहे हैं.

Advertisement
ashish pandey
  • October 16, 2018 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल हयात के बाहर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को डराते धमकाते देखा गया. भद्दी गालियां दे रहे शख्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.  वीडियो के वायरल होते ही मामले को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. लोग इस पर अलग अलग कई टिप्पणियां कर रहे हैं.

कोई दिल्ली को पैसा शोहरत और अमीरी की लाइलाज बीमारी से पीड़ित बता रहा है तो कोई  दिल्ली की बदतर होती हालत का जिक्र कर रहे है. वहीं लोग इसे बर्दाश्त किए जाने को भी शर्मनाक बता रहे हैं. एक अन्य शख्स ने लिखा दिल्ली का तो कल्चर है- तू जानता है मैं कौन हूं. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पांडे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. किसी और ने कमेंट किया कि यूपी छोड़ दिल्ली आ गए गुंडे.

https://www.facebook.com/mukesh.sengar.37/posts/2326818820665810

आशीष पांडे नाम का आरोपी व्यक्ति मायावती की बसपा के पूर्व सांसद का बेटा है.गौरतलब है कि मोबाइल की मदद से बनाए गए 10 सेकंड के इस वीडियो में आरोप आशीष रके हाथ में बंदूक दिखाई पड़ रही है. खबर है कि कपल में से महिला ने आशीष को महिला टॉयलेट में न घुसने को कहा था जिससे भड़ककर उसने बंदूक निकाल ली.

आशीष पांडे वीडियो में बुरी तरह गुस्से से बौखलाया हुआ है और हाथ में बंदूक लिए कपल को धमका रहा है. पांडे को होटल स्टाफ घसीटते हुए ले जा रहा है, इसके साथ वीडियो खत्म हो जाता है. कहा जा रहा है कि मामला 14 अक्टूबर का है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने भी ट्वीट करके लिखा है कि देश की राजधानी दिल्ली में अपने बच्चों और लोगों की सुरक्षा को लेकर डर लगता है.

https://twitter.com/MalaecahM/status/1052069336020647936

https://twitter.com/sugreempatel082/status/1052064583949651968

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की गुंडागर्दी, फाइव स्टार होटल में पिस्तौल से कपल को धमकाया- देख लूंगा

Assam Fake Encounter: असम फेक एनकाउंटर मामले में आर्मी मेजर सहित सात को उम्रकैद

Journalist attacked by 4 unidentified miscreants in Mumbai: मुंबई में पत्रकार और उसके दोस्त पर हमला, घात लगाकर इंतजार कर रहे थे अज्ञात हमलावर

Tags

Advertisement