Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: होटल हयात के बाहर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को डराते धमकाते वायरल हुए वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. कोई इसे पैसे का नशा तो कोई नेताओं की गुण्डागर्दी बता रहे हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल हयात के बाहर मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को बंदूक के बल पर एक कपल को डराते धमकाते देखा गया. भद्दी गालियां दे रहे शख्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही मामले को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. लोग इस पर अलग अलग कई टिप्पणियां कर रहे हैं.
कोई दिल्ली को पैसा शोहरत और अमीरी की लाइलाज बीमारी से पीड़ित बता रहा है तो कोई दिल्ली की बदतर होती हालत का जिक्र कर रहे है. वहीं लोग इसे बर्दाश्त किए जाने को भी शर्मनाक बता रहे हैं. एक अन्य शख्स ने लिखा दिल्ली का तो कल्चर है- तू जानता है मैं कौन हूं. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पांडे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. किसी और ने कमेंट किया कि यूपी छोड़ दिल्ली आ गए गुंडे.
https://www.facebook.com/mukesh.sengar.37/posts/2326818820665810
आशीष पांडे नाम का आरोपी व्यक्ति मायावती की बसपा के पूर्व सांसद का बेटा है.गौरतलब है कि मोबाइल की मदद से बनाए गए 10 सेकंड के इस वीडियो में आरोप आशीष रके हाथ में बंदूक दिखाई पड़ रही है. खबर है कि कपल में से महिला ने आशीष को महिला टॉयलेट में न घुसने को कहा था जिससे भड़ककर उसने बंदूक निकाल ली.
आशीष पांडे वीडियो में बुरी तरह गुस्से से बौखलाया हुआ है और हाथ में बंदूक लिए कपल को धमका रहा है. पांडे को होटल स्टाफ घसीटते हुए ले जा रहा है, इसके साथ वीडियो खत्म हो जाता है. कहा जा रहा है कि मामला 14 अक्टूबर का है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने भी ट्वीट करके लिखा है कि देश की राजधानी दिल्ली में अपने बच्चों और लोगों की सुरक्षा को लेकर डर लगता है.
I really fear for the safety of our children & people of Delhi, the capital of our country.
What is the Law n Order prevailing n who is accountable ?!Has the CM seen what is existing n will they make an example of this insane behaviour with guns n profanity ?!
God help us !! 🙏 pic.twitter.com/fy55uILL7h— Robert Vadra (@irobertvadra) October 16, 2018
https://twitter.com/MalaecahM/status/1052069336020647936
It's a Delhi culture तू जनता है मैं कौन हूँ
— MG 🇮🇳 (@mgnayak5) October 16, 2018
https://twitter.com/sugreempatel082/status/1052064583949651968
@LtGovDelhi @DelhiPolice ,if this guy is not arrested ,you will fail us as human race. You have his photo, the car ,the place ,the witness ,the hotel , the hotel staff,everything. Are we here to witness and have drawing room discussions, only😠
— Narendra Tripathi (@narentrips) October 16, 2018
No worries, he is innocent terrorist influenced by political clout… 😂😃😂
— Animesh (@SinghAnimeshK) October 16, 2018
Assam Fake Encounter: असम फेक एनकाउंटर मामले में आर्मी मेजर सहित सात को उम्रकैद