नई दिल्ली. देश में हो रहे प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज बसपा संसदीय दल के साथ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी. जहां बसपा संसदीय दल राष्ट्रपति से नरेंद्र मोदी सरकार के कानून को वापस लेने का आग्रह करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 19 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति से नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात को लेकर मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा ” केन्द्र सरकार के नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में व इसको वापिस लेने के आग्रह हेतु आज सुबह साढ़े 10 बजे अपनी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में बी.एस.पी. का संसदीय दल माननीय राष्ट्रपति जी से मिलकर, अपनी बात रखेगा.
नागरिकता कानून के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, लेफ्ट से सीताराम येचुरी और डी राजा समेत कई विपक्षी नेता शामिल रहे. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों और दिल्ली में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इसलिए विपक्ष ने राष्ट्रपति से मामले में दखल की मांग की है.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…