Mayawati Attacks Narendra Modi Government: सुप्रीम कोर्ट में अविवादित जमीन मांग की नरेंद्र मोदी सरकार की याचिका पर बसपा चीफ मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए बीजेपी की यह सिर्फ चुनावी नौंटकी है.
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र सरकार की अविवादित जमीन की मांग की याचिका पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार की यह एक चुनावी नौटंकी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में दखल देकर चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है.