Advertisement

मायावती ने आकाश आनंद को फिर से बनाया अपना उत्तराधिकारी, दी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. आकाश को फिर से पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश को इस पद से हटा दिया था. मायावती ने भतीजे को दिया आशीर्वाद बता दें कि […]

Advertisement
मायावती ने आकाश आनंद को फिर से बनाया अपना उत्तराधिकारी, दी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी
  • June 23, 2024 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. आकाश को फिर से पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश को इस पद से हटा दिया था.

मायावती ने भतीजे को दिया आशीर्वाद

बता दें कि रविवार (23 जून) को लखनऊ में हुई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. इस मीटिंग में आकाश भी शामिल हुए थे. फिर से बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने पर आकाश ने मायावती के पैर छुए, पूर्व सीएम ने भी भतीजे की पीठ थप-थपाकर उसे आशीर्वाद दिया.

चुनाव में बसपा के हार की हुई समीक्षा

लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली मीटिंग बुलाई थी. 3 घंटे तक चली इस बैठक में मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने उप चुनाव सहित आने वाले सभी चुनावों के लड़ने की भी बात कही. गौरतलब है कि उत्तर विधानसभा में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, बसप इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली है.

यह भी पढ़ें-

क्या फिर साथ आएंगे मायावती-अखिलेश, सांसद ने दिए गठबंधन के संकेत

Advertisement