नई दिल्ली. मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में शामिल हो गई हैं और इसके साथ ही भाजपा को बंगाल में एक और सिनेमाई चेहरा मिल गया है. इनखबर को मिली जानकारी के अनुसार मौसमी चटर्जी मुंबई से दोपहर में ही दिल्ली आईं और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गईं. चर्चा है कि मौसमी चटर्जी की देर शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी हो सकती है.
इनखबर को मिली जानकारी के मुताबिक मौसमी चटर्जी की मुलाकात टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय ने कुछ दिन पहले ही उनके मुंबई बंगले पर बीजेपी नेता नवीन मिश्रा के साथ कराई थी. जिसके बाद यह तय हुआ कि मौसमी चटर्जी अपना फैसला बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बात करेंगी. अभी यह साफ नही हुआ है कि वह बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, लेकिन मुकुल रॉय की मानें तो मौसमी चटर्जी को लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच के साथ ही बीजेपी में लाया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह से मिलने के बाद मौसमी चटर्जी बंगाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जाकर पार्टी में प्रवेश कर सकती हैं. इसके पहले बीजेपी ने बंगाल से फिल्मी चेहरों में लोकसभा चुनाव जीत चुके बाबुल सुप्रीयो को केंद्र में मंत्री बनाया. रूपा गांगुली को राज्यसभा सांसद बनाया. बीजेपी को लगता है कि ममता बनर्जी को बंगाल में टक्कर देने ये फिल्मी चेहरे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…