Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maushmi Chaterjee Joins BJP: बंगाल में एक और हीरोइन बीजेपी का चेहरा, मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल

Maushmi Chaterjee Joins BJP: बंगाल में एक और हीरोइन बीजेपी का चेहरा, मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल

Maushmi Chaterjee Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने बंगाल में एक और फिल्मी सितारा तलाश लिया है. मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. मौसमी चटर्जी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिल सकती हैं. चर्चा है कि उन्हें 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.

Advertisement
actress maushmi chatterjee may joins BJP today
  • January 2, 2019 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में शामिल हो गई हैं और इसके साथ ही भाजपा को बंगाल में एक और सिनेमाई चेहरा मिल गया है. इनखबर को मिली जानकारी के अनुसार मौसमी चटर्जी मुंबई से दोपहर में ही दिल्ली आईं और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गईं. चर्चा है कि मौसमी चटर्जी की देर शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी हो सकती है.

इनखबर को मिली जानकारी के मुताबिक मौसमी चटर्जी की मुलाकात टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय ने कुछ दिन पहले ही उनके मुंबई बंगले पर बीजेपी नेता नवीन मिश्रा के साथ कराई थी. जिसके बाद यह तय हुआ कि मौसमी चटर्जी अपना फैसला बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बात करेंगी. अभी यह साफ नही हुआ है कि वह बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, लेकिन मुकुल रॉय की मानें तो मौसमी चटर्जी को लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच के साथ ही बीजेपी में लाया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह से मिलने के बाद मौसमी चटर्जी बंगाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जाकर पार्टी में प्रवेश कर सकती हैं. इसके पहले बीजेपी ने बंगाल से फिल्मी चेहरों में लोकसभा चुनाव जीत चुके बाबुल सुप्रीयो को केंद्र में मंत्री बनाया. रूपा गांगुली को राज्यसभा सांसद बनाया. बीजेपी को लगता है कि ममता बनर्जी को बंगाल में टक्कर देने ये फिल्मी चेहरे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Amit Shah On Gandhi Family: सोनिया गांधी- राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, बोले- झंडू बाम-टाइगर बाम सुना है, ये फैमिली बाम क्या है?

Arun Jaitley Rahul Gandhi On Rafale Deal in Lok Sabha: राफेल डील पर लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिए बयान की 15 बड़ी बातें

Tags

Advertisement