सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो या तो लोगों को हैरान कर देता है, हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है या फिर सोचने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर और सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मस्जिद के लाउडस्पीकर से कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अजान के बाद मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए और वहीं सो गए। इसके बाद लाउडस्पीकर से खर्राटों की आवाज आने लगी, जिसे सुनकर लोग चौंक भी गए और हंसी भी नहीं रोक पाए। इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘अर्नोल्ड शलवार निक्कर’ नामक एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मौलवी साहब माइक ऑन करके सो गए।”
वीडियो में साफ तौर पर खर्राटों जैसी आवाजें सुनी जा सकती हैं, जो यह दर्शाता है कि माइक चालू रहने के कारण उनकी नींद की आवाज भी सार्वजनिक रूप से सुनाई देने लगी। यह दृश्य जितना अनोखा है, उतना ही लोगों को गुदगुदाने वाला भी है। इस वीडियो को अब तक 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 1300 से ज्यादा यूजर्स ने इसे रीपोस्ट किया है और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी गहरी नींद तो किस्मत वालों को ही मिलती है।”
Molvi sahab mic on kr k sogaye 😂😂😂 pic.twitter.com/kjBypHqGZh
— Arnold Shalwar Nikkar (@Calakand) February 17, 2021
हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही इस दावे की पुष्टि की जा सकती है कि यह आवाज वाकई मस्जिद से आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चीजों को लेकर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।
Read Also: भारत की बड़ी कामयाबी, भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, जल्द होगा प्रत्यर्पण!