नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त समिति का कार्यकाल गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को लोकसभा द्वारा 2025 में संसद के बजट सत्र के दिन तक बढ़ा दिया गया। बजट सत्र आमतौर पर फरवरी या मार्च में होता है। समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने निचले सदन में प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गयी. मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है.
वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि सरकार आग से खेलना बंद करे. उन्होंने कहा, ”वे मुसलमानों का हक छीनना चाहते हैं और वक्फ बोर्ड छीनकर खाना चाहते हैं. यह प्रधानमंत्री के अधीन नहीं आता. आग से खेलना बंद करो. हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं. वे देश को बांटना चाहते हैं. हम साथ मिलकर लड़ेंगे।
27 नवंबर को, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने समिति की बैठक के बाद कहा कि इसके सदस्य इस बात पर एकमत थे कि इसे छह राज्यों सहित कुछ अन्य हितधारकों की बात सुननी होगी, जहां वक्फ और राज्य सरकारों के बीच विवाद हैं। 27 नवंबर को, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने समिति की बैठक के बाद कहा कि इसके सदस्य इस बात पर एकमत थे कि इसे छह राज्यों सहित कुछ अन्य हितधारकों को सुनने की जरूरत है, जहां वक्फ और राज्य सरकारों के बीच विवाद हैं।
भाजपा सांसद और समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा कि समिति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन में अपनी रिपोर्ट पेश करने की समय सीमा 2025 के बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ाने का अनुरोध करेगी। 21 नवंबर को समिति की आखिरी बैठक के बाद जगदंबिका पाल ने कहा था कि इसकी मसौदा रिपोर्ट तैयार है.
उन्होंने संकेत दिया कि हितधारकों के साथ समिति का परामर्श समाप्त हो गया है और इसके सदस्य अब रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे और इसे अपनाने से पहले इसमें बदलाव, यदि कोई हो, का सुझाव देंगे। 27 नवंबर की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने इस रुख पर कड़ी आपत्ति जताई और जल्द ही सदन से बाहर चले गए. उन्होंने दावा किया कि बिड़ला ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इसका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: होठों पर लाली और कानों में बाली पहने प्रियंका पहुंची शपथ लेने, आखिर रिझा किसको रही थी?
सोसायटी के लोगों ने बताया कि मौलाना अक्सर तौलिया पहनकर अपने फ्लैट की बालकनी में…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 16वें जनजातीय युवा कार्यक्रम में हिस्सा…
WTC 2025-27 Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में जानिए भारतीय टीम कब और किसके खिलाफ…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से…
पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर के लोन पैकेज के अलावा विश्व बैंक की दो सहायक…