लखनऊ: दिवाली के मौके पर पटाखों की वजह से देश के कई हिस्सों से आग लगने की खबरें आ रही हैं। अभी मथुरा से भी कुछ ऐसी ही खबर आ रही है। मथुरा के पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई है। आस-पास की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। आग में […]
लखनऊ: दिवाली के मौके पर पटाखों की वजह से देश के कई हिस्सों से आग लगने की खबरें आ रही हैं। अभी मथुरा से भी कुछ ऐसी ही खबर आ रही है। मथुरा के पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई है। आस-पास की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। आग में झुलसने से 12 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1723653161049821237?s=20
घटना मथुरा के थाना राया इलाके में आतिशबाजी बाजार की है। खबरों के मुताबिक, आस-पास की कुल 26 दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। साथ ही करीब 12 लोग बुरी तरह से जल चुके हैं। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali and Pollution: वायु प्रदूषण से संघर्ष, इन हानिकारक गैसों से होती है बीमारियां
आग से झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएमएस मुकुंद बंसल जिला अस्पताल मथुरा के मुताबिक, कुल 12 लोग जले हुए हैं, जिसमें से 9 की हालत अभी गंभीर है। इन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।