Inkhabar logo
Google News
मथुरा: बरसाना में राधा अष्टमी पर हादसा, अलग-अलग जगहों पर दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा: बरसाना में राधा अष्टमी पर हादसा, अलग-अलग जगहों पर दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में राधाष्टमी के दौरान दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना लाडली जी के मंदिर में आज सुबह अभिषेक-पूजन के दौरान हुई है. यहां काफी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और अधिक लोगों के पहुंचने के कारण दो भक्तों का दम घुट गया. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेने के बाद बाकी लोगों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला जा रहा है।

इंतजाम हुए नाकाफी

राधाष्टमी आज बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जा रही है. मथुरा-वृंदावन के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन कल से ही शुरू हो गया था. आज यानी शनिवार की सुबह करीब 4 बजे जन्मोत्सव पर राधाजी का अभिषेक किया जा रहा था। बरसाना में लाडली जी के दर्शन-पूजन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे थे. बताया जा रहा है कि करीब दो लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी होने पर भक्तों की भीड़ के बीच अचानक शोर मचने लगा. इसमें एक महिला समेत दो श्रद्धालु बेहोश हो गए, इसके बाद मथुरा एसएसपी शैलेश पांडेय समेत प्रशासकीय अधिकारी मौके पर बरसाना पहुंच गए।

एक श्रद्धालु प्रयागराज की महिला, दूसरे की पहचान नहीं

बताया जा रहा है कि मरने वालों में प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि हैं जो राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ कल शाम को ही बरसाना पहुंची थीं. आज सुबह वह लाडलीजी के अभिषेक-पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों से जा रही थीं और इसी दौरान भीड़ के दबाव में उनका दम घुटने लगा, वह कुछ समय में बेहोश होकर नीचे गिर गई, जिसके बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Barsana AccidentMathura newsPilgrims killed Many InjuredRadha Rani Celebrationuttar pradesh
विज्ञापन