Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MAT 2019 Registration Last Date: मैट 2020 एंट्रेंस एग्जाम की आखिरी तारीख 1 दिसंबर, जानें परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स mat.aima.in

MAT 2019 Registration Last Date: मैट 2020 एंट्रेंस एग्जाम की आखिरी तारीख 1 दिसंबर, जानें परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स mat.aima.in

MAT 2019 Registration Last Date: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है. मैट 2020 एट्रेंस एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. मैट 2020 एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement
MAT 2019 Registration Last Date
  • November 22, 2019 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. MAT 2019 Registration Last Date: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. मैट एग्जाम एक वर्ष में 4 बार आयोजित की जाती है. मैट एंट्रेंस एग्जाम ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित की जाती है. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2019 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर से भरे गये थें. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एंट्रेंस एग्जाम 2.5 घंटे के लिए आयोजित की जाती है. जिसमें 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. सिलेबस के हर एक सेक्शन से 40-40 प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 5 सेक्शन होता है. पाचों सेक्शन इस प्रकार हैं- लैग्वेज कंप्रेहेंशन, मैथेमेटिकल स्किल्स, डाटा एनालिसिस, इंटीलिजेंस एंड क्रिटिकल रिजनिंग और ग्लोबल पर्यावरम से जुड़ें प्रश्न पूछे जाते हैं.

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई तरह के एडवांटेज होते हैं. पहली चीज तो यह होती है कि वो कैट स्कोर के तहत उन पांच इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए अर्ह होते हैं जो कैट स्कोर के तहत एडमिशन लेते हैं. इसके अलावा मैट स्कोरकार्ड के तहत 400 कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.

also read: NID DAT 2020 Correction Window: एनआईडी डीएटी आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो लिंक हुआ एक्टिवेट @ admissions.nid.edu

AIIMS PG 2020 Results: एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट कल 22 नवंबर को हो सकता है जारी, aiimsexams.org पर करें चेक

मैट 2020 एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन यहां देखें : A few important dates and information for candidates 2019 MAT

  1. वो सभी अभ्यर्थी जो किसी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं या फिर जो ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्ट की परीक्षा दे रहें हैं वो मैट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  2. मैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एग्जाम ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों में दे सकते हैं.
  3. मैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पीबीटी और सीबीटी पेपर के लिए कुल 2650 रुपये फीस देनी पड़ेगी.
  4. मैट एंट्रेंस एग्जाम भारत के 51 शहरों में आयोजित की जाएगी.
  5. मैट एंट्रेंस एग्जाम विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 शहरों में आयोजित की जाएगी.
  6. मैट एंट्रेंस एग्जाम 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
  7. मैट एंट्रेंस एग्जाम 2020 पीबीटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है, जबकि सीबीटी एग्जाम के लिए 6 दिसंबर है.
  8. मैट 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा.
  9. मैट 2020 एंट्रेंस एग्जाम पीबीटी और सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

RRB JE DV 2019 Exam Date Preponed: आरआरबी जेई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एग्जाम डेट बदली, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल www.rrbcdg.gov.in

SSC CGL Tier 3 2019 Exam Syllabus: एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा 2019 के लिए सिलेबस, परीक्षा पैटर्न देखें यहां

IGNOU PGDCA Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में शुरू किया पीजी डिप्लोमा, जानें पूरी डीटेल्स

Tags

Advertisement