नई दिल्ली. पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ भारत ने सभी देशों से अपील की थी. भारत ने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होने के लिए अपील की थी. इसपर जल्द भारत को सफलता मिल सकती है. दरअसल बुधवार को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है.
इस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है जैश ने ही पुलवामा में भारतीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. ये प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति के सामने रखा है. उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा, संयुक्त राष्ट्र मसूद अजहर के खिलाफ हथियार बैन, वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लगाए और उसकी संपत्तियों को जब्त करें.
बता दें कि तीनों देशों के पास वीटो पॉवर है. तीनों ने मिलकर प्रस्ताव पेश किया है. खास बात ये हैं कि पिछले 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में चौथी बार अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया है. हालांकि अब संयुक्त राष्ट्र का जवाब चीन के रुख पर निर्भर करेगा. दरअसल चीन के पास भी वीटो पॉवर है और वो सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है.
चीन और पाकिस्तान के मजबूत संबंध के बारे में हर कोई जानता है. बता दें कि इससे पहले और कई बार चीन ने मसूद अजहर के खिलाफ लाए गए सुरक्षा परिषद प्रस्ताव पर वीटो किया है. वहीं चीन ने पुलवामा आतंकी हमले पर भी पाकिस्तान और जैश ए मोहम्मद के पक्ष में ही बयान दिया था. चीन ने कहा था कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन का जिक्र सिर्फ सामान्य संदर्भ में हुआ है और यह किसी फैसले को प्रदर्शित नहीं करता है.
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…