Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग, यूनिट चालू करते वक्त हुआ धमाका, 8 कर्मचारी झुलसे

मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग, यूनिट चालू करते वक्त हुआ धमाका, 8 कर्मचारी झुलसे

नई दिल्ली: मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब यूनिट को दोबारा चालू करने के दौरान अचानक आग लग गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल पास के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया […]

Advertisement
Fire In Mathura Refinery, UP
  • November 12, 2024 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब यूनिट को दोबारा चालू करने के दौरान अचानक आग लग गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल पास के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है।

अचानक लगी आग

मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एवीयू (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट) को शटडाउन के बाद दोबारा चालू किया जा रहा था। इसी बीच अचानक आग भड़क गई, जिसमें पास में काम कर रहे आठ कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए।

दमकल विभाग मौके पर पहुंचा

घायलों में से एक संविदा कर्मचारी के परिजन पुष्पराज ने बताया कि यूनिट चालू करते समय अचानक धमाका हुआ, जिससे उनके भाई समेत कई लोग झुलस गए। उन्होंने कहा कि उनके भाई इस रिफाइनरी में संविदा पर काम कर रहे थे और हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद रिफाइनरी में हड़कंप मच गया और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: मैडम सोनिया राहुल को ड्राई फ्रूट्स खिलाओ! पूरी तरह कंफ्यूज़ हैं कांग्रेस नेता, Video देखकर लोगों ने लिए मजे

Advertisement