Advertisement

तुर्की के कोयला खदान में भीषण विस्फोट से 25 कर्मचारियों की मौत, 50 से ज्यादा फंसे

नई दिल्ली। तुर्की से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर शुक्रवार यानि कल एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं। गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने कही ये बात तुर्की के कोयला खदान में […]

Advertisement
तुर्की के कोयला खदान में भीषण विस्फोट से 25 कर्मचारियों की मौत, 50 से ज्यादा फंसे
  • October 15, 2022 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तुर्की से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर शुक्रवार यानि कल एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं।

गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने कही ये बात

तुर्की के कोयला खदान में हुए भंयकर विस्फोट में 25 कर्माचारियों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। इस खदान में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की जानकारी है, जिनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा रहा है। वहां के होम मिनिस्टर सुलेमान सोयलू ने कहा है कि कोयला खदान में फंसे कर्मचारियों को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा।

ज्वलनशील गैस बना विस्फोट का कारण

बता दें कि यह विस्फोट बार्टिन के अमासरा शहर में हुआ है। अधिकारियों ने बताया है कि यह विस्फोट कोयला खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ है। धमाके की सूचना पर गृह मंत्री सोयलू तुरंत मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त खदान के अंदर करीब 110 लोग मौजूद थे। जिसको निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू टीम काम कर ही है। ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी 50 लोग अंदर फंसे हुए हैं।

2014 के खदान विस्फोट में 301 की हुई थी मौत

गौरतलब है कि इससे पहले भी तुर्की खदान में विस्फोट जैसी दर्दनाक घटनाओ का दंश झेल चुका है। दरअसल मई 2014 में तुर्की के मनीसा प्रांत में भी एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ था, जिसमें 301 लोगों की मौत हुई थी, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे। उस समय ये धमाके की वजह इलेक्ट्रिक फॉल्ट थी। इस हादसे में 580 लोग फंस गए थे, कई लोगों को बाहर सफलतापूर्वक निकाल लिया गया था।

Advertisement