Masood Azhar Under Security: पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने अपनी जगह बदल ली है. उसे भारत की ओर से हमले के जवाब में कार्रवाई होने का डर है. इसके चलते आईएसआई ने उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
श्रीनगर. पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली. पाकिस्तानी सरकार पर भी आतंकी संगठन के प्रमुख को पनाह देने के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर आई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को छिपा दिया है. उसके सुरक्षित स्थान पर रखा गया है ताकि भारत की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई से उसे बचाया जा सके.
खुफिया सूत्रों का कहना है कि मसूद अजहर को हमले के जवाब में भारत की ओर से होने वाली कार्रवाई के डर से 17 या 18 फरवरी को ठीक पुलवामा हमले के बाद रावलपिंडी से बहावलपुर के नजदीक कोटघानी भेजा गया. उस इलाके में आईएसआई ने उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है. कहा गया है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के समय अजहर रावलपिंडी में सेना के अस्पताल में भर्ती था. हमले के बाद जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली और 17-18 फरवरी को संगठन प्रमुख को कोटघानी भेजा गया.
केवल इतना ही नहीं बल्कि मसूद अजहर दूसरे आतंकी संगठन हिजबुल के सरगना सैयद सलाहुद्दीन से भी दो बार मिला. सूत्रों का कहना है कि दोनों आतंकी संगठन एक बार फिर साथ आने पर चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है. पुलवामा में हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी हमले के तुरंत बाद जैश ए मोहम्मद ने ली थी. इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद से ही भारत में मांग उठ रही है कि पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जाए. पाकिस्तान को भी डर है कि भारत की ओर से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है. इसी डर से उन्होंने एलओसी के पास के गांव खाली करवा दिए हैं और मसूद अजहर को सुरक्षित कर दिया गया है.