Advertisement

मैरीकॉम ने 4 घंटे में घटाया था 2 किलों वजन, विनेश फोगाट क्यों नहीं घटा पाई!

नई दिल्ली: 29 साल की विनेश फोगाट से पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही थीं, लेकिन अपने बढ़े वजन के चलते वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. पहलवान विनेश फोगाट ने रातभर जागकर साइक्लिंग, जॉगिंग, और रस्सी कूदी पर कई कोशिशों के बाद भी उनका वजन नहीं घट पाया। उन्होंने बिना […]

Advertisement
मैरीकॉम ने 4 घंटे में घटाया था 2 किलों वजन, विनेश फोगाट क्यों नहीं घटा पाई!
  • August 7, 2024 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: 29 साल की विनेश फोगाट से पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही थीं, लेकिन अपने बढ़े वजन के चलते वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. पहलवान विनेश फोगाट ने रातभर जागकर साइक्लिंग, जॉगिंग, और रस्सी कूदी पर कई कोशिशों के बाद भी उनका वजन नहीं घट पाया। उन्होंने बिना कुछ खाए-पिए वजन कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुबह वजन मापने पर उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था। इस वजह से उन्हें ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, और नतीजा यह हुआ कि उनकी मेहनत और उम्मीदें दोनों नाकाम हो गईं।

Vinesh Phogat Over Weight Controversy

मैरीकॉम ने 2 किलो वजन घटाया

इस घटना से मैरीकॉम के एक ऐतिहासिक पल से यादें ताज़ा हो गई है। 15 सितंबर 2018 को पोलैंड में साइलेशियन ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान, मैरीकॉम को 48 किलो कैटेगरी में बॉक्सिंग करनी थी, लेकिन मुकाबले से पहले उनका वजन 50 किलो तक पहुंच गया था। 4 घंटे में मैरीकॉम ने लगातार स्किपिंग और स्ट्रेचिंग के जरिए 2 किलो वजन कम किया। इस मेहनत के बाद उन्होंने कजाकिस्तान की एइजेरिम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

Paris Olympics 2024

केवल 15 मिनट का समय

हालांकि विनेश को पेरिस ओलंपिक में वजन घटाने के लिए दूसरे दिन केवल 15 मिनट का समय मिला। इतने कम समय में वजन को नियमानुसार कम करना संभव नहीं हो सका। इससे उनका हौसला टूट गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बावजूद, उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष भारत के सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा हैं.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से कैसे पड़ सकता है खेल पर असर?

Advertisement