Advertisement

पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही कमेटी की अध्यक्ष बनी मेरी कॉम

नई दिल्ली। भारतीय पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण के मामले को लेकर एक नया मोड़ देखने को आया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गई कमेटी का  अध्यक्ष मुक्केबाज मेरी कॉम को बनाया गया है, फिलहाल मेरी कॉम कमेटी […]

Advertisement
पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही कमेटी की अध्यक्ष बनी मेरी कॉम
  • January 24, 2023 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण के मामले को लेकर एक नया मोड़ देखने को आया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गई कमेटी का  अध्यक्ष मुक्केबाज मेरी कॉम को बनाया गया है, फिलहाल मेरी कॉम कमेटी के संचालन के अलावा कार्यप्रणाली की देखरेख भी करेगी।

मेरी कॉम बनाई गई अध्यक्ष 

इससे पहले पहलवानों के कड़े विरोध के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया था। अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण और उनकी संस्था के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिती के गठन की भी घोषणा की थी। अब इस समिति में मेरी कॉम को भी शामिल कर लिया गया है। अनुराग ठाकुर का कहना था कि, पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर जांच कमेटी की अध्यक्ष मेरी कॉम होगी। इसके अलावा कुश्ती संघ का कामकाज अब से ये निगरानी समिती ही देखेगी।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, पहलवानोंं ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह सहित अन्य प्रशिक्षकों के ऊपर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके कारण बृजभूषण को पद से हटाने की मांग को लेकर एथलीट दिल्ली के जंतर-मंतर में भी प्रदर्शन कर रहे थे। कड़े विरोध के बीच अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण को पद से हटाते हुए पहलवानों के आंदोलन को भी खत्म कराया था।

Advertisement