गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की रैली के दौरान शहीद की बेटी रूपल ताडवी ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. रूपल सीएम विजय रुपाणी के पास गई तो महिला पुलिस उसे खींच लिया. विजय रूपानी ने कार्यक्रम के बाद उससे मिलने की घोषणा की.
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर जारी के प्रचार के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की एक रैली में एक शहीद की बेटी को घसीटकर बाहर निकालने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जिस लड़की के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है वह रूपल ताडवी है, जो कि कई सालों से प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. उसका आरोप है कि बीएसएफ में रहते हुए उसके पिता अशोक तडवी शहीद हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने उसे जमीन देने का वादा किया था, लेकिन जमीन आज तक नहीं दी गई.
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की रैली के दौरान रूपल ताडवी ने आकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. रूपल सीएम के पास पहुंची तो महिला पुलिस उसे खींचकर ले गई, हालांकि रूपानी ने कार्यक्रम के बाद उससे मिलने की घोषणा की. दरअसल रूपल मुख्यमंत्री विजय रूपानी से मुलाकात करना चाहती थी. वायरल वीडियो में लड़की चिल्ला रही है कि ‘मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है’. इस वीडियो के सामने आते ही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रुपल के परिवार के लिए कई तरह की कई तरह की सुविधाओं की घोषणा की है.
श्रीमती रेखाबेन अशोकभाई तड़वी को भाजपा सरकार की ओर से 4 एकड़ ज़मीन, 10,000 रुपए मासिक पेंशन और 36,000 रुपए वार्षिक पेंशन उपलब्ध कराया गया है । इसके अलावा, उन्हें सड़क के पास की 200 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड भी दिया जा रहा है ।
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 1, 2017
गौरतलब है कि आज ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा था कि- ‘भाजपा का घमंड अपने चरम पर है। ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया। 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला। शर्म कीजिए,न्याय दीजिए।‘
भाजपा का घमंड अपने चरम पर है।
‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया।
15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला।
शर्म कीजिए,न्याय दीजिए। pic.twitter.com/w8k7TYQrDt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2017
गुजरात चुनाव 2017: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का एक और वार, उठाया शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा
राहुल गांधी की ताजपोशी की शुरू हुई तैयारियां, चुनावी प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी