नई दिल्ली: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति वाले बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने इसे राहुल का अपमान बताया है और अनुराग से माफी मांगने को कहा है. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अनुराग ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की […]
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति वाले बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने इसे राहुल का अपमान बताया है और अनुराग से माफी मांगने को कहा है. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अनुराग ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की जाति शहादत है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के पिता का नाम शहीद राजीवा गांधी है और राहुल की जाति शहादत है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर और बीजेपी-आरएसएस वालों को यह बात समझ नहीं आएगी. ये लोग गांधी परिवार को जितना गाली देना चाहें दे सकते हैं लेकिन देश में जातिगत जनगणना होकर ही रहेगी. इसके साथ ही पवन ने कहा कि मैं अनुराग ठाकुर के बयान से हैरान और दुखी हूं.
बता दें कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि उधार की बुद्धि से कभी राजनीति नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों पर आजकल जाति जनगणना का भूत सवार है. जिनकी जाति का पता नहीं वो भी जाति जनगणना करवाना चाहते हैं.
भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान