Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शहीद रैली: कोलकाता में ममता बनर्जी का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

शहीद रैली: कोलकाता में ममता बनर्जी का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज यानी रविवार को कोलकाता में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली आयोजित कर रही है. इस रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम […]

Advertisement
शहीद रैली: कोलकाता में ममता बनर्जी का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश यादव भी होंगे शामिल
  • July 21, 2024 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज यानी रविवार को कोलकाता में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली आयोजित कर रही है. इस रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी संबोधित करेंगे.

चुनावी जीत के बाद पहली बड़ी रैली

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस पहली बार कोई बड़ी रैली आयोजित कर रही है. इस रैली में टीएमसी के लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. मालूम हो कि सीएम ममता हर वर्ष शहीद दिवस की रैली में अपनी पार्टी की आगे की रणनीति घोषित करती है.

रैली को लेकर CM ममता ने ये कहा

रविवार को होने वाली शहीद दिवस की रैली को लेकर तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह रैली हम सबके दिलों में खास जगह रखती है. हम सभी 21 जुलाई के इस दिन को अपनी पार्टी के शहीदों को समर्पित करते हैं. बता दें कि इससे पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, इस साल हम शहीद रैली को लोकसभा चुनावों में मिली अपनी जीत को समर्पित करेंगे.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, मातोश्री से किया ऐलान

Advertisement