नबरंगपुर/भुवनेश्वर। ओडिशा की नबरंगपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और बीजू जनता दल (BJD) के नेता प्रदीप माझी को दूसरी जाति में शादी करना महंगा पड़ गया है। उनके समाज ने इंटर कास्ट मैरिज के कारण उन्हें अगले 12 सालों के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया है। अखिल भारतीय आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति ने शुक्रवार को प्रदीप माझी के खिलाफ यह फैसला लिया।

अलग-थलग रहेंगे प्रदीप माझी

बहिष्कार के बाद अब भतरा समाज के लोग प्रदीप माझी और उनके परिवार द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। जिसमें शादी, जन्मदिन, पूजा, यहां तक कि अंतिम संस्कार में भी समाज का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा।

कर रहे हैं नियमों का उल्लघंन

अखिल भारतीय आदिवासी भतरा समाज के एक पदाधिकारी राम भतरा ने कहा कि प्रदीप माझी ने गोवा जाकर शादी की है। हमारे समाज के लोगों को उनके शादी की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। जिसके बाद आज भतरा समाज की बैठक उन्हें समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया गया है।

वहीं, भतरा समाज के उपाध्यक्ष गोपाल पुजारी ने कहा कि प्रदीप माझी के परिवार में पहले भी कई बार नियमों का उल्लंघन हुआ है। माझी के पिता भगवान माझी और उनके भाई भी इस तरह के कामों में लिप्त रहे हैं। पुजारी ने कहा कि इससे पहले प्रदीप माझी ने अपनी बहन संजू माझी की शादी ब्राह्मण परिवार में करवाई थी।

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर तोड़ूंगा! अयोध्या के अब्दुल ने की देश से गद्दारी, पाकिस्तानियों के साथ मिलकर रची बड़ी साजिश