Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • निकाह, बच्चे और फिर…दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ट्रिपल तलाक

निकाह, बच्चे और फिर…दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ट्रिपल तलाक

नई दिल्ली: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा सुर्खियों में है। शेखा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से अपने पति शेख माना से ‘तलाक’ लेने की घोषणा की है। दिलचस्प बात ये है कि शेखा ने अपने पति को ट्रिपल तलाक दे दिया है जबकि दो महीने […]

Advertisement
  • July 17, 2024 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा सुर्खियों में है। शेखा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से अपने पति शेख माना से ‘तलाक’ लेने की घोषणा की है। दिलचस्प बात ये है कि शेखा ने अपने पति को ट्रिपल तलाक दे दिया है जबकि दो महीने पहले ही उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।

दुबई की राजकुमारी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में मुस्लिम पुरुषों के प्रचलित पारंपरिक तरीके के मुताबिक तीन बार तलाक देने की घोषणा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि डियर हसबैंड प्रिय पति क्योंकि आप किसी और के साथ व्यस्त हैं तो मैं तलाक की घोषणा करती हूं। इसलिए मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। आप अपना ख्याल रखना। आपकी एक्स वाइफ। इसके साथ ही कपल ने एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

बता दें कि शेखा माहरा यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। वो दुबई शासक के 26 संतानों में से एक है। शेखा की शादी पिछले साल मई में ही अमीराती व्यवसाई शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम के साथ हुई थी। इसी साल मई में उनकी बेटी हुई थी। बच्चे के जन्म के 2 महीने बाद ही उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया।

Advertisement