Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शेयर बाजार में गिरावट के बाद हाहाकार, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करो़ड़ रुपये

शेयर बाजार में गिरावट के बाद हाहाकार, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करो़ड़ रुपये

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट का दौर जारी है और पिछले तीन दिनों में निवेशकों के 3.62 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. बुधवार को सेंसेक्स 169.45 पॉइंट्स गिरने के बाद दो महीने के सबसे निचले स्तर 37,121.22 तक पहुंच गया.

Advertisement
BSE Sensex, Nifty 50, closing bell, Sensex closing, Nifty closing, AMC stocks, HDFC AMC, Stock market news, Sensex today, Trading, Market today, BSE, markets, NSE, rupee
  • September 19, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई: शेयर मार्केट में हाहाकार बुधवार को तीसरे सेशन में भी जारी रहा और पिछले तीन दिनों में निवेशकों के 3.62 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 169.45 पॉइंट्स गिरकर दो महीने के सबसे निचले स्तर 37,121.22 तक पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 142.26 अंकों की तेजी के साथ 37,432.93 पर खुला था.

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,530.63 के ऊपरी और 37,062.69 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही. कोल इंडिया (2.60 फीसदी), ओएनजीसी (1.90 फीसदी), टाटा स्टील (1.31 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.99 फीसदी) और कोटक बैंक (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – इंडसइंड बैंक (3.05 फीसदी), मारुति (2.30 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.58 फीसदी), यस बैंक (1.44 फीसदी) और एचडीएफसी (1.35 फीसदी). बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 115.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,867.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.41 अंकों की गिरावट के साथ 16,250.96 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.75 अंकों की तेजी के साथ 11,326.65 पर खुला और 44.55 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 11,234.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,332.05 के ऊपरी और 11,210.90 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में से छह शेयरों में तेजी रही.

धातु (1.25 फीसदी), तेल और गैस (0.98 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.20 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी) और ऊर्जा (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.09 फीसदी), वित्त (1.01 फीसदी), रियल्टी (0.96 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु और सेवाएं (0.82 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.80 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 917 शेयरों में तेजी और 1,758 में गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

रिलायंस जियो ने पेश किया दमदार सालगिरह ऑफर, 399 के रीचार्ज पर पाएं 300 रुपये की छूट

Airtel Recharge offer: फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ एयरटेल ने शुरु किया 97 रुपये का काम्बो प्लान, जानें फायदे

Tags

Advertisement