नई दिल्ली: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वैसे साल 2009 से ट्विटर पर जुड़े हुए हैं लेकिन वो नाममात्र के ट्विटर यूजर हैं. आमतौर पर वे इस पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है. उन्होंने आखिरी ट्वीट 18 जनवरी साल 2012 में किया था. कल बुधवार (5 जुलाई) को मार्क जुकरबर्ग ने 100 से अधिक देशों में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है.
बता दें कि ये ट्विटर के ही जैसा एक ऐप है जिसपर कंपनी जनवरी से काम कर रही थी. वहीं अब इस ऐप को लॉन्च करने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट को अभी तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. यानि उन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा हुआ है. ट्विटर पर उन्हें करीब 5 लाख 80 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं जबकि वे खुद 759 लोगों को फॉलो करते हैं.
दरअसल मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक स्पाइडरमैन दूसरे स्पाइडरमैन की ओर इशारा कर रहा है. इसके जरिए मार्क ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को ये बता रहे हैं कि ट्विटर का कंपटीटर मार्केट में आ गया है. मार्क जुकरबर्ग के इस ट्वीट को अबतक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हाल ही में लॉन्च हुआ एप थ्रेड्स भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स एप को लॉन्च किया है जो कि एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक प्लेटफार्म ने पहले ही सिर्फ 2 घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि जल्द ही ये प्लेटफार्म 1 बिलियन से अधिक के यूजरबेस को क्रॉस करेगा. ऐप को लॉन्च करते समय मार्क मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स में एक पोस्ट किया और लिखा कि इस प्लेटफार्म को ओपन और फ्रेंडली पब्लिक स्पेस के लिए डेवलप किया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि ऐप इसमें इंस्टाग्राम के बेस्ट फीचर्स का एक्सेस देता है कि जिससे यूजर्स ट्वीट, वीडियो शेयर आदि कई चीजें कर सकते हैं.
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।