Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मराठी एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का निधन, पुणे में किराए के अपार्टमेंट में मिला शव

मराठी एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का निधन, पुणे में किराए के अपार्टमेंट में मिला शव

मुंबई: मराठी के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी कल शुक्रवार को पुणे के तालेगांव दाभाड़े में एक किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी महाजनी तकरीबन 8 महीने से तलेगांव दाभाड़े के अंबी में ज़र्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे. पड़ोसियों ने […]

Advertisement
मराठी एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का निधन, पुणे में किराए के अपार्टमेंट में मिला शव
  • July 15, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मराठी के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी कल शुक्रवार को पुणे के तालेगांव दाभाड़े में एक किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी महाजनी तकरीबन 8 महीने से तलेगांव दाभाड़े के अंबी में ज़र्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे. पड़ोसियों ने कल शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर पुलिस को जानकारी दी थी.

दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस को मिला रविंद्र का शव

यह जानकारी मिलते ही तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को अपार्टमेंट अंदर से बंद मिला. वहीं इसके बाद फिर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई. घर के अंदर घुसने के बाद वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. अंदर महाजनी का शव पड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट के मालिक ने मृत शख्त की पहचान रवींद्र महाजनी के रूप में की है.

पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि अभिनेता का शव मिलने से तकरीबन 2 से 3 दिन पहले ही उनका निधन हो चुका था. वहीं पुलिस ने दिवंगत एक्टर के परिवार वालों को सूचित कर दिया है. वही फिलहाल पुलिस ने अभिनेता की मौत की वजह पता लगाने के लिए उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रवींद्र महाजनी का फ़िल्मी करियर

दरअसल बेलगाम में जन्मे, गशमीर महाजनी के पिता और मशहूर एक्टर रवींद्र महाजनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से शुरू किया था. जिसमें उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. उन्हें सफलता साल 1974 में किरण शांताराम के डायरेक्शन में बनी फिल्म झुंज से प्राप्त हुई थी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की सफलता ने एक्टर के फ़िल्मी करियर में नई ऊंचाई दी. फिर बाद में उनकी कई फिल्में जैसे आई इनमें ‘आराम हराम है’, ‘लक्ष्मी ची पावलम’, ‘लक्ष्मी’, ‘देवता’, ‘गोंधलाट गंडल’ और ‘मुंबई चा फौजदार’ के नाम शामिल हैं.

Advertisement