नई दिल्ली: देश की नई संसद बनकर तैयार है जो इस समय पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर इसे देशवासियों को सौप दिया. नई संसद को जिस खूबसूरती से बनाया गया है उसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है. इस बीच एक तस्वीर सभी का ध्यान भी खींच रही है जिसमें भारत की जगह अखंड भारत को दिखाया गया है.
नए संसद भवन के आर्ट वर्क, मनमोहक पेंटिंग्स और म्यूरल्स की काफी तारीफ की जा रही है. प्राचीन इतिहास को इस संसद में काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है. रविवार की सुबह इसी तरह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दीं जिसमें से एक अखंड भारत की ये तस्वीर भी रही. ये तस्वीर संसद भवन की एक दीवार पर बनाई गई है जिसपर भारत का नक्शा बना हुआ है. ये नक्शा भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले का है जिसे लेकर लोगों ने बातें शुरू कर दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिए अखंड भारत का कॉन्सेप्ट इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है जिसे कई भाजपा नेताओं ने शेयर किया है.
इस तस्वीर में वर्तमान पाकिस्तान भी दिखाई दे रहा है. पत्थर पर बनी तस्वीर पर पुराने शिलालेख से एक लेख भी लिखा हुआ है. दूसरे पत्थर में प्राचीन काल की मूर्तियां बनी हुई दिखाई देती हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कई भाजपा नेताओं ने अखंड भारत की बात कही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा कि संकल्प स्पष्ट है- अखंड भारत।
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…