कोहरे ने धीमी की ट्रेन की रफ्तार, स्टेशनों पर घंटों इंतज़ार कर रहे यात्री

लखनऊ. देश में सर्दियाँ बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में, ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. उत्तर भारत तो कोहरे की सफ़ेद चादर से ढका हुआ है, ऐसे में कोहरे ने सड़क और रेल यातायात को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है और कई ट्रेनें तय समय से बहुत देरी से चल रही हैं. विजिबिलिटी में आई कमी के चलते मंगलवार को दिल्ली, अमृतसर और जम्मू रेलमार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित हुईं और कई घंटे की देरी से लुधियाना पहुंची, घंटों यात्री स्टेशन पर ठंड में इंतज़ार करते रहे.

ट्रेन लेट होने की वजह से सबसे ज्यादा उन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी, जिन्होंने अपनी टिकट पहले से आरक्षित करवा रखी थी. ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहे लेकिन ट्रेन घंटों बाद आई. कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं.

ये ट्रेनें लेट

कोहरे की वजह से मंगलवार को दोपहर बाद तक कामख्या-कटरा एक्सप्रेस (15655) 7 घंटे 45 मिनट की देरी से, कटिहार एक्सप्रेस (15707) 5 घंटे की देरी से, स्वराज एक्सप्रेस (12471) 4 घंटे 20 मिनट की देरी से, दादर एक्सप्रेस (11057) 2 घंटे की देरी से, गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) 2 घंटे 30 मिनट की देरी से, अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट (22446) 4 घंटे 30 मिनट की देरी से, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से, हमसफर एक्सप्रेस (22317) 2 घंटे की देरी से, फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस (06982) और चूरू-लुधियाना पैसेंजर (04745) 1 घंटा 30 मिनट की देरी से चल रही हैं. देर शाम तक कोहरा बढ़ने के बाद देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’ 

Tags

Chandigarh Hindi SamacharChandigarh News in HindiCold wave in punjabindian railways enquiryindian railways newsindian railways running statusIndian Railways Updatejalandhar weatherLatest Chandigarh News in Hindiludhiana weatherpunjab weather 10 dayspunjab weather forecast 15 dayspunjab weather forecast 30 dayspunjab weather mappunjab weather radarpunjab weather todayrailway official website
विज्ञापन